DAP Fertilizer:
सरकार आज कल किसान के लिए बहुत काम कर रही है. अभी हाल ही में केंद्र सरकार किसानों के लिए एक और अच्छी खबर लेकर आई है. दरअसल सरकार ने DAP फर्टिलाइजर पर सब्सिडी 140% बढ़ा दी है. अब किसानों को प्रति बोरी 500 रुपए की जगह 1200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. असल में इससे किसानों को 2,400 रुपए प्रति बोरी की जगह 1200 रुपए कीमत चुकानी पड़ेगी. इससे किसानों को काफी फायदा होगा. इससे किसान ज्यादा खाद खरीद पाएंगे जो उनके खेतो के लिए भी अच्छी बात होगी.
DAP की कीमत (पहले की कीमत)
- असल कीमत 1,700 रुपए बोरी
- सरकारी सब्सिडी 500 रुपए बोरी
- किसानो की 1,200 रुपए बोरी
1700 रुपए में 500 रुपए सब्सिडी
आपकी जानकारी के लिए बता दे काफी पहले 1700 रुपए की कीमत पर 500 रुपए सब्सिडी थी. यही नहीं पिछले साल DAP की वास्तविक कीमत 1,700 रुपए बोरी थी. इसमें केंद्र सरकार 500 रुपए प्रति बैग की सब्सिडी दी जा रही है. अभी हाल ही में DAP में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की इंटरनेशनल कीमत 60% से 70% तक बढ़ गई हैं. इसके चलते सरकार ने किसानों की मदद की है.
अब के दाम
- असल कीमत 2,400 रुपए बोरी
- सरकारी सब्सिडी 1,200 रुपए बोरी
- किसानो के लिए 1,200 रुपए बोरी
2400 रुपए की कीमत पर 1200 रुपए की सब्सिडी
इससे पहले 2400 रुपए की कीमत पर 1200 रुपए सब्सिडी होगी. इसी कारण एक DAP बैग की वास्तविक कीमत 2400 रुपए है जिसे खाद कंपनियों द्वारा 500 रुपए की सब्सिडी घटा कर 1900 रुपए में बेची थी. ऐसे में किसानों को 1200 रुपये में ही DAP की बोरी दी जाएगी.