हेल्लो दोस्तों क्या आपको पता है कि भारत में Xiaomi कंपनी की हालत पस्त हो गया है. शायद आपको मालूम नहीं होगा दोस्तों आपको बता दूँ कि एक समय में सैमसंग कंपनी सबसे ज्यादा पापुलर और नम्बर 1 कंपनी थी. लेकिन भारतीय स्मार्टफोन के मार्केट में जब से चीनी ब्रांड ने अपना पांव पसारा है तब से सभी भारतीय मोबाइल बनाने वाली कंपनी की हालत खराब हो गया है ।

Must Read :

सिर्फ इतनी सी ही थी Royal Enfield की 1986 में कीमत, आज एक बच्चे की है पॉकेट मनी

कोहिनूर से कम नहीं है yamaha RX100 की दीवानगी, स्पीड के चलते करना पड़ा था बैन

IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार चीनी ब्रांड ViVo पहले नम्बर पर

आपको बता दूँ कि IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार चीनी ब्रांड ViVo ने सैमसंग कंपनी को पधारते हुऐ नम्बर-1 की पाॅजिसन हासिल किया है आइये अब हम आपको IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्मार्टफोन के मार्केट में दुसरे नम्बर पर कौन सा कंपनी है इसके बारे में जानकारी देते हैं पहले नम्बर पर ViVo  दुसरे नम्बर पर कोरियाई कंपनी सैमसंग मौजूद है और तीसरे नम्बर पर Realme हैं और चौथा नम्बर पर ओप्पो । 

अगर हम बात करें Xiaomi की तो यह पांचवे नम्बर पर मौजूद है तो दोस्तों अब आप समझ गयें होगें कि Xiaomi की हालत खराब क्यों है दोस्तों आपको बता दूँ कि यह सभी जानकारी IDC के लेटेस्ट रिपोर्ट के आनुसार दिया गया है दोस्तों आपको बता दूँ कि बीते साल ViVo का मार्केट शेयर 14.5 प्रतिशत था जबकि साल 2023 के दुसरे क्वार्टर के अंतिम महीने तक ViVo का मार्केट शेयर 16 प्रतिशत पर पहुँच गया है ।