नई दिल्ली । बीते 2 माह से लोगों के मुंह से टमाटर का स्वाद पूरी तरह से चला गया है। क्योकि टमाटर के दाम सोने के भाव को टक्कर गे रहे हैं। कई राज्यों में तो टमाटार 250 रुपए के पार बिका है। टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोगों ने इसे खरीदना ही बंद कर दिया है। लेकिन अब आम जनता की परेशानियों को देखते हुए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टमाटर के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टमाटर उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से टमाटर की खेती तबाह हो गई। इसकी वजह से टमाटर के भाव आसमान छूने लगा। लोगों की थाली से टमाटर गायब हो गया लोग बिना टमाटर के खाने से समझौता कर लिए। पर अब टमाटर छोड़ने वालों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। टमाटर की नई फसल के आने से टमाटर के भाव गिरने लगे हैं।
आपको बतादें जब टमाटर बाजार से गायब हुआ तो टमाटर के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए, ऐसे में देश की बड़ी आबादी की थाली से टमाटर एकदम गायब हो गया था। टमाटर के साथ हरी सब्जियों की कीमतें भी काफी बढ़ गईं।
हलांकि जिन हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे उन सब्जियां दाम भी अब कम होने लगे हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सब्जियों के दाम में गिरावट थोक बाजार में देखने को मिल रहा है जबकि फुटकर विक्रेता आज भी महंगे दामों पर सब्जी बेच रहे हैं। इस महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। इससे भी बड़ी राहत की बात यह है कि जो टमाटर 250 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 120 रुपए किलो बिकने लहा है। जानकार बता रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में ये टमाटर और सस्ते हो सकते हैं।