Nissan Magnite: SUV कार दुनिया में नाम कमा रहा है. लोग suv गाड़ियों के पीछे भाग रहे हैं. अभी हाल ही में suv गाड़ी लॉन्च हुई है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स आते है. इसकी कीमत भी आपके बजट से थोड़ी महंगी होती है लेकिन आपको इसमें फीचर्स दमदार होते है. इसका इंजन भी काफी जबरदस्त है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे जिस कार के बारे में हम बात कर रहे है उस कार का नाम Nissan Magnite है. सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये कार आपके बजट में होने वाली है. आप इस कार को मात्र 6 लाख रुपये में अपने घर ले सकते है. इस कार में आपको कई सरे फीचर्स भी अपडेट किया गया है.

इंजन

इतनी धांसू कार में आपको एक वेरिएंट तो मिलेगा नहीं. आपको इस कार में दो वेरिएंट के ऑप्शन मिलते हैं. आपको इसमें सबसे पहला इंजन 1.0-Liter तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड PETROL INGEN का मिलता है. ये इंजन 72 PS की पावर और 96 NM की पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है. वही इस गाड़ी में दूसरा इंजन मिलता है INGEN 1.0-लीटर का. ये इंजन 100 PS पावर और 160 NM की टॉर्क जनरेट करता है. आपको इसमें 5-स्पीड मैनुअल Gearbox मिलता है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस कार में  वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. सेफ्टी के मामले में आपको इसमें इसABS, डुअल फ्रंटल AIR BAG, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत

इस कार को खरीदने से पहले आपको इस कार की कीमत जान लेनी चाहिए. इसकी कीमत 5.84 रु लाख से 10.96 लाख रुपए के बीच है. इस गाड़ी के सबसे टॉप वेरिएंट की कीमत 10.96 लाख रुपए है. बात माइलेज की करें तो आपको इसमें 20 kmpl का माइलेज देता है.