KTM RC 990 Bike: आप सब ने KTM के कई सारी बाइक देखी होगी. लोग इस कंपनी के बाइक को काफी पसंद करते है. वैसे भी आज कल युवाओं पर ktm और बुलेट जैसी बाइक का भूत सवार है. अभी हाल ही में ktm के एक और नए बाइक को देखा गया है. यह बाइक देखने में आपको बिलकुल स्पोर्टी लुक दे रहा है. वैसे अभी ये बाइक बनने वाले फेज ही में है. लेकिन अभी हाल ही में इसे एक जगह स्पॉट किया गया है.
जिस गाड़ी को स्पॉट किया गया है वो ktm की नई बाइक है. इस बाइक का नाम है ktm rc 990 है. वैसे अगर आप इस बाइक को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की कैसे ये हवा से बातें करता है. इस बाइक का लुक देख आपको इस बाइक से प्यार हो जाएगा. इस बाइक की स्पीड और फीचर्स देख कर तो नहीं बताया जा सकता है लेकिन इस बाइक की स्पीड काफी तेज़ है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की इसका इंजन आपको काफी धाकड़ मिलेगा.
वैसे कंपनी ने इस बारे में अभी किसी भी चीज़ को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. जैसे ही कंपनी ktm RC 990 का बनने का काम पूरा हो जाएगा तो इसके बारे में खुलासा होगा. फिलहाल तो ना इसकी लॉन्च डेट के बारे में पता है और ना ही इसके बारे में खुलासा किया है.