Vaibhav suryavanshi sixer video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कई युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का। 14 साल के बताए जा रहे वैभव ने अपने शुरुआती IPL मैचों में ही ध्यान खींचा है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हुए मुकाबले में उनका प्रदर्शन देखने लायक रहा।

RCB के खिलाफ मैच में वैभव का प्रदर्शन

IPL 2025 के मैच नंबर-42 में 24 अप्रैल (गुरुवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और RR का आमना-सामना हुआ। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी को ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर मैदान पर उतारा गया। उन्होंने अपनी छोटी लेकिन प्रभावी पारी से सबका ध्यान खींचा।

वैभव ने इस मुकाबले में 12 गेंदों पर 16 रन बनाए।
उनकी पारी में दो छक्के शामिल रहे।

भुवनेश्वर कुमार ने किया आउट

RCB के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के खिलाफ वैभव ने कुछ बड़े शॉट लगाए। राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने भुवी की गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा। चौथे ओवर में भी उन्होंने भुवी की पहली गेंद पर जोरदार प्रहार किया, गेंद का टाइमिंग पूरी तरह सही नहीं था, लेकिन शॉट की ताकत से गेंद बाउंड्री के पार छह रनों के लिए चली गई। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने अगली ही गेंद पर वापसी की और अपनी ‘नकल बॉल’ से वैभव को चकमा दिया। वैभव एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए और गेंद सीधा स्टम्प्स से जा लगी, जिससे वह आउट हो गए।

IPL डेब्यू और पहला छक्का

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का IPL डेब्यू भी काफी यादगार रहा था। उन्होंने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले से अपना IPL करियर शुरू किया। अपने पहले ही मैच में वैभव ने अपनी बैटिंग से प्रभावित किया।

  • डेब्यू मैच में वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए थे।
  • इस पारी में उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए थे।
  • खास बात यह रही कि वैभव ने अपने IPL करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था। यह छक्का उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लगाया था, जिसे देखकर कॉमेंटेटर्स और दर्शक हैरान रह गए थे।

कितनी है कीमत?

बताया गया है कि IPL 2025 की मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा टैलेंट को एक करोड़ 10 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। अपनी कम उम्र और दमदार शॉट्स लगाने की क्षमता के चलते वह इस सीजन की शुरुआत से ही चर्चा में बने हुए हैं।