नई दिल्ली : टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) इन दिनों तेजी से बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के बीच में अपनी मजबूती कायम किए हुए है। खासकर दोपहिया वाहन के फीचर्स को लेकर ! अब टीवीएस मोटर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह मोपेड लॉन्च करने वाली है! जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशळ मीडिया पर ती से वायरल हो रही है।

इस इलेक्ट्रिक मोपेड की सामने आई एक पेटेंट तस्वीर में इसके फीचर्स खुलकर सामने आए है। सामने आई तस्वीरों में कपंनी

अपनी मशहूर मोपेड ‘लूना’ को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है! टीवीएस मोटर की नई इलेक्ट्रिक ( TVS XL Electric )  मोपेड की पेटेंट तस्वीरें सामने आने के बाद अब दूसरी बड़ी कपंनियों में भी इलेक्ट्रिक मोपेड को लेकर प्रतिद्वंदिता देखने को मिल सकती है।

TVS XL Electric Scooter खासियत

पेश करने से पहले कपंनी ने इसमें शानदार फीचर्स दिए है। टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) ने मोपेड में भारी लोड को लेकर चलने की अच्छी सुविधा दी है ! इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

TVS XL Electric Scooter की कीमत

TVS XL Electric मोपेड को यदि आप खरीदना चाहते है तो इसकी एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत बाजार में 46,671 हजार रुपये के करीब की रखी गई है।

TVS XL Electric Scooter लोन ऑफर्स

यदि आप इतनी भारी रकम एक साथ नही दे पा रहे है तो आप 6000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर मोपेड खरीद सकते हैं ! इस मोपेड के लिए आपको 9.7 फीसदी की ब्याज दर से तीन साल के लिए सिर्फ 1574 रुपये प्रति माह किस्त के साथ लोन दिया जा रहा है।

6 वेरिएंट के साथ हुई पेश

टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) ने इसे 6 वेरिएंट और 15 कलर ऑप्शनके साथ पेश किया है। इसका टॉप वेरिएंट 57,790 हजार रुपये एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है।