Nirahua Kajal Bedroom Video:  भोजपुरी के सुपरस्टार को कौन नहीं जानता. इनके गाने और फिल्म दोनों ही सुपरहिट हो जाती है. बात अगर सुपरहिट हीरो की करें तो दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ को तो आप सब जानते ही होंगे. अभी इनका एक गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस गाने में आपको ना तो आम्रपाली दुबे देखने को मिलेंगी और ना ही अक्षरा सिंह. इस वीडियो में आपको काजल राघवानी नज़र आएंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस गाने में निरहुआ के साथ काजल राघवानी नज़र आएंगी. यही नहीं दोनों इस गाने में जोरदार रोमांस कर रहे है. यही नहीं ये गाना कोई नया भी नहीं है. असल में ये गाना एक नहीं बल्कि 8 साल पुराना है. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते है.

काजल और निरहुआ का गाना

आपकी जानकारी के लिए बता दे जो गाना अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो गाना पटना से पकिस्तान का है. इस फिल्म को रिलीज हुए अब 8 साल हो गए. आपको इस फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और काजल राघवानी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं. इस मूवी का गाना जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है माई रे बथता.आपको इस गाने में निरहुआ और एक्ट्रेस काजल एक दूसरे के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे. इस वीडियो में काजल आपको तौलिया लिपटे नज़र आएंगी. असल में वो इसमें काफी सुंदर लग रहे है. इसमें दोनों रोमांस करते हुए भी नज़र आएँगे.

Mai Re Mai Re Bathata Kamariya | BHOJPURI HOT SONG |  Patna Se Pakistan