Yamaha R15 bike: आज की युवा लगातार स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हुए जा रहे हैं। कहीं कोई बाइक देखी नहीं कि उसे अपने घर के आंगन में सजाने की जिद इनके सर पर सवार होती है। ऐसे में यामाहा लॉन्च करने जा रही है अपनी अब तक की सबसे खूबसूरत और किफायती R15 बाइक।
इसके स्पेशल फीचर्स, स्पीड और माइलेज को लेकर इसे युवाओं के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है। यहां तक की इसकी इतनी किफायती और बजट में होने के कारण इसके ग्राहक लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह बाइक अभी हाल फिलहाल में ही लॉन्च हुई है और इसने मार्केट पर अपनी अच्छी पकड़ भी बना ली है।
जानिए कैसे ले सेकंड हैंड Yamaha R15 bike
यदि आप भी यामाहा की शानदार बाइक को लेना चाहते हैं पर बजट को लेकर अपना मन बदल ले रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसे कई विकल्प लेकर आए हैं जिसकी सहायता से यह बाइक आपके आंगन में खड़ी हो सकती है।
Must Read:
- New Yamaha MT15: स्पोर्टी लुक और तगड़े फीचर्स के साथ Yamaha की नई सवारी
- Yamaha की इस बाइक ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, धाकड़ लुक और दमदार इंजन ने निकाली Royal Enfield की हवा
- OLX का ले सहारा
अगर आप यामाहा की एक अच्छी मॉडल की बाइक बहुत ही बजट फ्रेंडली कीमत पर लेना चाहते है तो olx आपके लिए एक अच्छा रास्ता है। यामाहा 2012 का एक बेहतरीन मॉडल फिलहाल ओएलएक्स पर केवल 30000 रुपए में लिस्ट किया गया है। इस बाइक को लेने से पहले आपको बता दे की विक्रेता की तरफ से इस पर किसी प्रकार का ऑफर या फिर छूट नहीं रखी गई है।
- DROOM website पर करे चेक
इसके अलावे यदि आप ड्रोन की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए किया वहां की बाइक लेना चाहते हैं तो आपको बता दे यामाहा 2013 का मॉडल केवल 35000 रुपए में वाहां उपलब्ध है। इसकी एक और जानकारी दी गई है कि इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। यदि आप इस बाइक को लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर यह है कि आपको सेलर की तरफ से कोई विशेष फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।
- QUICKER website पर है सस्ती कीमत
यदि किसी कारण आप ऊपर बताया दोनों विकल्प की सहायता से बाइक नहीं लेना चाहते हैं तो आप क्विकर की ऑफिशल वेबसाइट से भी अपने लिए सेकंड हैंड बाइक अच्छी कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको केवल 45000 रुपए में यामाहा 2014 का नया मॉडल मिल जाएगा। बाइक की स्थिति बहुत अच्छी है एवं बजट फ्रेंडली भी है। ध्यान रहे इसे खरीदने वाले ग्राहक को किसी प्रकार का फाइनेंस प्लान या फिर विशेष छूट नहीं दी जाएगी।