मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इसने अपनी Maruti Suzuki Jimny को लांच किया है। यह 4×4 ऑफ-रोडर की बेहतरीन एसयूवी है। इसकी लांचिंग के बाद यह देश की 5-डोर वाली एसयूवी बन चुकी है। अब यह भारतीय बाजार में मौजूद Mahidra Thar और Force Gurkha को सीधे टक्कर दे रही है। अतः आज हम आपको Gurkha और Jimny के तुलनात्मक अध्ययन के बारे में यहां जानकारी दे रहें हैं।
इंजन
Maruti Suzuki Jimny में 1.5 लीटर K15B, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 bhp की पावर तथा 134 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ में इसको जोड़ा गया है।
वहीं दूसरी और Gurkha में आपको मर्सिडीज-सोर्स्ड 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। जो की 89 बीएचपी की पावर तथा 250 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है।
फीचर्स
जिम्नी में आपको 6 एयरबैग, हेडलैंप वॉशर, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल तथा हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए एक पुश बटन, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग सेंसर तथा ईएसपी और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा भी दी हुई है।
वहीं दूसरी और गुरखा में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, रियर पार्किंग सेंसर, यूएसबी सॉकेट, डुअल एयरबैग, कॉर्नरिंग लैंप जैसी सुविधाएं दी हुई हैं। इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। जो की एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
डायमेंशन
जिम्नी की बात करें तो इसकी लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,590 मिमी है। वहीं गुरखा के व्हीलबेस को छोड़कर प्रत्येक पहलू में इससे बड़ी है। इसकी लंबाई 4,116 मिमी, चौड़ाई 1,812 मिमी और ऊंचाई 2,075 मिमी है।
कीमत
फ़ोर्स कंपनी अपनी गुरखा को 14.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर सेल कर रही है। वहीं आप जिम्नी को 12.74 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।