टाटा पांच का नया वर्जन जल्दी ही बाजार में आने वाला है। इसकी खासियत यह है कि इसमें पहले से ज्यादा एडवांस फीचर्स आपको काफी दाम में मुहैया कराएं जाएंगे। इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स भी काफी ज्यादा हैं। कुल मिलाकर यह गाड़ी किसी का भी दिल जीत लेने के लिए काफी है। आइये अब आपको इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
मिलेगा नया अपडेटेड मॉडल
वर्तमान समय में कई गाड़ियों के अपडेटेड वर्जन बाजार में आ रहें हैं। इसी क्रम में टाटा मोटर्स ने भी हालही में Tata Punch का नया वर्जन बाजार में उतारा है। नए BS6 फेज 2 नियमों के कारण इसमें कुछ बदलाव भी किये गए हैं।
आपको बता दें कि इस एसयूवी की कीमत 5.99 लाख से शुरू हो जाती है। कंपनी ने इस गाड़ी में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के अपडेटेड वर्जन की पावर प्रदान की है। इस गाड़ी के इंजन को रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) और BS6 फेस 2 एमिशन नियमों के मापदंडो के अनुरूप विकसित किया गया है।
मिलेंगे ये फीचर्स
नए Tata Punch SUV 2023 में आपको आइडल स्टॉप स्टार्ट फीचर की सुविधा मिलती है। इसका माइलेज काफी अच्छा है। पहले यह 18.97 km/l था जिसको बढ़ाकर 20.10 km/l किया गया है। इस कार में आपको एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट कीलेस एंट्री, ऑटो-फोल्डिंग पावर-ऑपरेटेड ORVMs, iRA कनेक्टेड कार टेक, वॉयस रिकॉग्निशन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जान लें सेफ्टी फीचर्स के बारे में
New Tata Punch SUV 2023 में आपको कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें आपको डुअल-फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, सेगमेंट में पहली बार ‘ब्रेक स्वे कंट्रोल’, EBD के साथ ABS तथा ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। इन सभी के अलावा आपको सेमी-डिजिटल कंसोल और 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं।