Bajaj Pulsar RS 200: कहते है बाइक मे सबसे पहले अगर कोई किसी चीज़ का ध्यान जाता है तो वो है लुक. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से है जो बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं अगर हाँ तो ये खबर आपके लिए है. जी हाँ क्योंकि अभी भी बाइक की दुनिया में भौकाल मचाने आ रहे हैं Bajaj की Pulsar RS200. ये बाइक धांसू इंजन और स्पोर्टी लुक मिलेगा. इस बाइक में आपको 199.5 cc का bs6 इंजन दिया गया. ये बाइक आपको 35 kmpl की माइलेज मिलता है. चलिए आपको इसके शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे.
फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक में शानदार फीचर्स मिलते है.आपको इसमें डुअल एलईडी डीआरएल और डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप मिलते है. आपको बाइक में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक एलईडी टेल लैंप दिया गया है. आपको इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टूथ दिए गए है. इसमें आपको फ्यूल गेज, दो ट्रिप मीटर, एक ओडोमीटर, एक घड़ी, सर्विस-ड्यू इंडिकेटर मिलता है. बात अगर वजन की करें तो ये बाइक 166 kg का है. इस बाइक में 13 L का फ्यूल टैंक दिया गया है. इन सबके साथ बाइक में में liquid-cooled इंजन मिलता है जो बाइक के इंजन जो लंबी दूरी के सफर में बाइक के इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है.
कीमत और डाउन पेमेंट
बजाज ने तो जैसे सभी बाइक कंपनी की धज़्ज़ियाँ उड़ाने में लग गया है. दरअसल Pulsar RS200 का कंटाप लुक और ललनटाप फीचर्स मार्किट में धमाल मचा रहा है. बात अगर कीमत की करें तो Bajaj Pulsar RS200 की शुरूआती कीमत 1.71 लाख रुपये है. मान लीजिए अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इसे सिर्फ और सिर्फ 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आपको मंथली ईएमआई देना होगा. आपको इस बाइक पर दर 9.7 प्रतिशत वार्षिक होगी. आपको इसका लोन 3 साल तक चुकाना होगा. आपको हर महीने 5,852 की मंथली ईएमआई देनी होगी.
सेफ्टी फीचर्स और कलर ऑप्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. आपको शायद ना पता हो पर ये ब्रेक कई सारे हादसों को होने से रोकते हैं. वही बात अगर कलर ऑप्शन की करें तो आपको इसमें Burnt Red, Pewter Grey, White तीन कलर मिलेंगे.