नई दिल्ली। इंटरनेट पर इन दिनों तरह तरह के वीडियो वायरल हो रहे है जिनमें से कुछ हंसाहसांकर लोटपोट कर देने वाले होते है तो कुथृछ हैरान कर देनें वाले। लेकिन इन दिनों एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसे देखकर आप खुद हैरान हो जाएंगे कि ऐसा भी कैसे हो सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जगंल में रहने वाले बाघ का है जिसके सामने भालू के आते ही हमला करने के बजाय दोस्ती हो जाती है।
While people in safari wanted- fight hone de-
— Susanta Nanda (@susantananda3) September 3, 2023
it was an affable interaction…
Tiger use their tails to communicate with each other. An upright, slowly wagging tail indicates friendliness. Bear understood the language☺️ pic.twitter.com/huDRjStLot
वायरल हो रहे वीडियो में भालू बाघ के पीछे पीछे जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद बाघ बीच रास्ते में बैठ जाता है औप भालू उसके साथ खड़े होकर बात करने लग जाता है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें बाघ भालू पर हमला करने के बजायउसके साथ जमीन पर लेच जाता है और हिलने से इनकार कर देता है, जबकि भालू उसे वहा से हटाने के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़ा होकर हटने के लिए कहता है। कुछ समय के बाद भालू किनारे की ओर चला जाता है, जबकि बाघ स्थिर रहता है।
वायरल हो रहे वीडियो के रविवार के दिन आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे (IFS officer Ramesh Pandey) ने अपने ट्वीटर पर इसे अपलोड किया था। जिसमें भालू और बाघ के व्यवहार को समझने की कोशिश की है।