Honda EM1 जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मार्केट में बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रचलित होते जा रहे हैं ऐसे में होंडा की तरफ से एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने का विचार है। सभी बाइक यूजर और दोपहिया वाहनों के सौखीन लोगों को यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत पसंद आ रहा है।

कंपनी की तरफ से इस शानदार बाइक को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। और अब तक जैसा की है बाइक लॉन्च नहीं हुई है इसलिए इसकी कोई कीमत भी निश्चित नहीं की गई है पर इसके लॉन्च डेट के साथ ही आपको कीमत भी बता दी जाएगी।

धमाकेदार है फिचर्स Honda EM1

सबसे पहले तो आपको बता दें की शानदार स्कूटर में आपको एक हब माउंटेड मोटर दिया जा रहा है जो की 1.7 किलोवाट के पावर का है। इसके साथ ही साथ आपको 90 म का टॉर्क जेनरेट करने की उपलब्धता भी दी जा रही है वहीं अगर हम बात करें शानदार बाइक के रेंज की तो यह सिंगल चार्ज में 4.1 कि की रेंज देता है। यदि इस बाइक को लगातार 6 घंटे तक चार्ज किया जाए तो यह जीरो से 100% तक चार्ज हो जाएगी।

Must Read

कंपनी की तरफ से इस बाइक को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च करने के लिए कहा गया है और इसीलिए हम सभी लोगों को यूरोपीय मार्केट में इसकी सबसे पहले कीमत और सबसे पहले सेल देखने को मिलेगा। इस बाइक से जुड़े बहुत सारी जानकारियां नीचे दी गई है इन्हें ध्यानपूर्वक पड़े।

स्कूटर की लंबाई 1795 मिमी
चौड़ाई 680 मिमी
ऊंचाई 1080 मिमी
व्हीलबेस 1300 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी
सीट की ऊंचाई 740 मिमी
कुल वजन 93 किलोग्राम
फूल चार्ज  6 घंटे का समय