Mahindra Sale:  महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां सबसे धाकड़ होती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए अगस्त सेल्स के आंकड़े और मंथली बेसिस पर काफी अच्छे है. कंपनी को बेसिस पर 26 %और MOM बेसिस पर 3 % की ग्रोथ मिली है. कंपनी के लिए इस बार स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. दूसरे नंबर पर रहने वाली से बोलेरो की काफी ज्यादा क्लोज़ फ्लाइट है. बावजूद इसके बोलेरो ने बाज़ी मार ली है. जुलाई में भी स्कॉपियो ही मोस्ट सेलिंग कंपनी रही है. असल में महिंद्रा की एक भी कार 10 हज़ार यूनिट पार नहीं कर पायी है.चलिए आपको आपको इसके अपडेट से रूबरू करवाते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे महिंद्रा की पिछले महीने की सेल की तो स्कॉर्पियो की अब तक 9898 यूनिट बिक गयी है. अगस्त में ये आंकड़ा 7056 यूनिट का था. इसके पास कंपनी की कुल सेल्स का 26. 56 % का मार्केट शेयर रहा है. बोलेरो की 9092 यूनिट रही है. वही अगस्त 2022 में ये आंकड़ा 6010 यूनिट था. अगस्त 2022 में ये आंकड़ा 45 यूनिट का था.