रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का इंतजार काफी समय से हो रहा है। आपको बता दें कि टेस्टिंग के दौरान कई बार इसकी झलक देखी जा चुकी है। अब कंपनी ने इस धांसू एडवेंचर ऑफ-रोड मोटरसाइकल के लांचिंग की डेट की घोषणा करते हुए इसके टीजर को भी जारी किया है।

आपको बता दें की कंपनी अपनी इस बाइक को 1 नवंबर को लांच कर रही है। इस बाइक में आपको काफी सारे सारे कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव भी देखने को मिलते हैं। आइये अब आपको इस बाइक की जानकारी विस्तार से देते हैं।

मिलेगा पावरफुल लिक्विड कूल्ड इंजन

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन के फीचर्स तथा इंजन में आपको काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। इसका मौजूदा मॉडल 411 सीसी का है। लेकिन अब कंपनी इसको 450 सीसी इंजन के साथ पेश कर रही है। कंपनी इस बाइक में आपको इस बार लिक्विड कूल्ड इंजन प्रदान कर रही है।

यह इंजन 40 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर को जेनरेट करने की क्षमता रखता है। हिमायलन 450 बाइक का जो टीजर जारी किया गया है। उससे पता लगता है की इस बाइक में ऑफ़ रोड क्षमता काफी ज्यादा होगी। जानकारों का मानना है कि हिमालयन 450 को ढाई लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है।

लुक और फीचर्स भी होंगे दमदार

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के मौजूदा डिजाइन में कुछ बदलाव मिल स एकता है। इसमें आपको ऑल एलईडी लाइट्स, टेललैंप के साथ ही इंडिकेटर्स में भी एलईडी लाइट्स लगी मिलेंगी। इसमें आपको सेगमेंट फर्स्ट थ्री-इन-वन टेललैंप सेटअप भी देखने को मिलेगा।

जिसमें दो एलईडी फ्लैशर्स होंगे। इसके अलावा इसमें अपसाइड डाउन फॉर्क्स, डुअल पर्पज ट्यूब्ड टायर्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नैविगेशन, डुअल चैनल एबीएस, मल्टीपल राइड मोड्स, वायर स्पोक व्हील, बल्बस फ्यूल टैंक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तथा स्विचेबल एबीएस समेत कई खूबियां आपको मिलेंगी।