क्या आप जानते हैं की आप जिस फोन का इस्तेमाल करते हैं या जिस सिम का इस्तेमाल करते हैं। उसमें सोना होता है। जी हाँ, यह बात बिलकुल सही है की सिम को बनाने में सोने यानी गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि सिम पर गोल्ड की परत चढ़ाई जाती है। इसी प्रकार से आपके फोन में भी सोना होता है। आप इन दोनों चीजों से सोना निकाल कर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

सिम में इसलिए किया जाता है सोने का इस्तेमाल

आपको बता दें कि सिम कार्ड पर सोने की परत चढ़ी होती है। यह इलेक्ट्रिसिटी का एक शानदार कंडेक्टर होता है। यह चांदी तथा अन्य अन्य धातुओं के मुकाबले जल्दी खराब नहीं होता है। हालांकि सिम कार्ड में बेहद मामूली सोना होता है इसलिए आप यदि बहुत सारे सिम को इकठ्ठा करके सोना निकालेंगे तो भी यह काफी कम मात्रा में निकलेगा।

फोन से निकलता है कितना सोना

आपको सबसे पहले यह बता दें कि एक फोन में कितना सोना होता है। जानकारी दे दें की प्रत्येक फोन में सोने की मात्रा अलग अलग होती है। अतः यह साफ़ नहीं कहा जा सकता है की एक फोन से कितना सोना निकल सकता है लेकिन यूएन की एक रिपोर्ट के अनुसार 41 फोन में से 1 ग्राम सोना निकाला जा सकता है। बता दें कि आपके फोन में सोने के अलावा तांबा, चांदी तथा जस्ते जैसे तत्व भी होते हैं। आपके फोन के सर्किट में भी गोल्ड की एक लेयर होती है।

Gold Extraction from SIM Cards: Path to Wealth | DIY Project