आपको बता दें कि एसर कंपनी ने अपने नाइट्रो 5 लैपटॉप को लांच कर दिया है। यह एक बेहतरीन लैपटॉप है। जिसमें 13th जनरेशन का कोर i5 प्रोसेसर तथा एनवीडिया के नवीनतम आरटीएक्स 40-सीरीज जीपीयू दिया गया है। गेमिंग के लिए यह लैपटॉप बेहतरीन साबित होता है साथ ही वीडियो कॉल और स्ट्रीमिंग के लिए भी यह एक अच्छा लैपटॉप है। ख़ास बात यह है कि यह लैपटॉप आप काफी किफायती दामों में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 76,990 रुपये है। एसर के ऑनलाइन स्टोर से आप इसको 72,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Acer Nitro 5 लैपटॉप के फीचर्स

इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ एक 15.6-इंच का FHD IPS डिस्प्ले दी जाती है। 13th जनरेशन का इंटेल कोर i5-13420H CPU इसमें मिलता है। यह 4.60GHz की अधिकतम टर्बो क्लॉक स्पीड तक जा सकता है। इसमें आपको 8GB रैम दी जाती है। जिसको आप 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें स्टोरेज के तौर पर आपको 512GB स्पेस दिया जाता है। इसकी स्टोरेज को आप 2.1 टीबी SSD तक बढ़ा सकते हैं।

Acer Nitro 5 के अन्य फीचर्स

इसमें आपको अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है। जिससे आप इसको 5 घंटेतक चला सकते हैं। अतः लंबी यात्राओं के लिए यह एक बेहतरीन लैपटॉप है। इसमें एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट 4 पोर्ट दिया गया है। इसमें आपको वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 की सुविधा भी दी गई है। इसमें आपको बैकलिट कीबोर्ड, विंडोज 11, डुअल-फैन और डुअल-इनटेक कूलिंग भी दी गई है।