Nirahua – Shubhi Sharma: हाल ही में एक वीडियो social मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. आपको इस गाने में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और शुभी शर्मा नज़र आएँगे. इनकी जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

असल में भोजपुरी दर्शक दोनों ही स्टार्स को एक साथ खूब देखना पसंद करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की निरहुआ और शुभी शर्मा ने अब तक भोजपुरी इंडस्टी को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. यही नहीं इनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं. चलिए आपको वायरल हो रहे वीडियो के बारे में डिटेल में बताते है.

 

Belouse Ke Bhitar | Full Song | NIRAHUA HINDUSTANI 3 | Nirahua, Aamrapali, Shubhi | Movie Song