TVS कंपनी की बाइकों को शानदार डिजाइन तथा बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। वहीं दूसरी और बजाज की बाइकों अच्छे स्पोर्टी लुक तथा दमदार इंजन के लिए पसंद किया जाता है। लेकिन अब TVS मोटर्स बजाज की बाइकों को कड़ी टक्कर दे रही है। आज हम आपको नई TVS Apache के बारे में जानकारी दे रहें हैं। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
मिलते हैं तीन मोड्स
TVS कंपनी ने अब बजाज मोटर्स से मुकाबला करने के लिए बाजार में अपनी शानदार बाइक को उतारा है। इसको TVS Apache RTR 160 4V नाम दिया गया है। इसका लुक स्पोर्टी है तथा इसमें बेहतरीन दमदार इंजन कंपनी ने दिया है। इसी कारण इसकी सेल में भी इजाफा होता जा रहा है।
इसके इंजन की बात करें तो बता दें कि इसमें आपको 159.7 cc का एयरकूल्ड इंजन दिया जाता है। इस 4 वॉल्व वाले सिंगल सिलेंडर इंजन की क्षमता बढ़िया मात्रा में पावर तथा टॉर्क उत्पन्न करने की है। इस इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
इसमें आपको 3 RIDING मोड्स अर्बन, स्पोर्ट और रेन मोड मिलते हैं। मोड्स के हिसाब से ही इसमें आपको अलग अलग स्पीड भी मिलती है। कंपनी इस बाइक में आपको 103 किलोमीटर प्रति घटें की टॉप स्पीड ऑफर करती है।
TVS Apache RTR 160 4V बाइक के ख़ास फीचर्स तथा कीमत
- इस बाइक में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है।
- 17 इंच के व्हील्स इसमें दिए गए हैं।
- सिंगल-पीस सीट की सुविधा इसमें आपको दी जाती है।
- अपस्वैप्ट डुअल-बैरल एग्जॉस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।
- इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा भी दी हुई है।
- इस बाइक को कंपनी ने1.23 लाख रुपये से लेकर 1.31 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है।