आपको बता दें कि यामाहा मोटोजीपी भारत इवेंट में दिसंबर में अपनी दो बाइकों को लांच करेगा लेकिन कंपनी ने इन दोनों बाइकों को शोकेस कर दिया है। कंपनी ने सिग्नेचर रेसिंग ब्लू कलर में दो सब-400cc बाइक्स को अनवील किया है। इनमें से एक यामाहा R3 है तथा दूसरी MT-03 बाइक है। आइये अब हम आपको इन दोनों बाइकों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

मिलते हैं ट्विन-एलईडी हेडलैंप

आपको जानकारी दे दें कि यामाहा R3 और MT-03 दोनों की बाइकें सुपर स्पोर्ट्स बाइकें हैं। नई यामाहा R3 कंपनी के लाइनअप में R7 और R1 जैसे सुपरस्पोर्ट मॉडल से इंस्पायर्ड है। इस बाइक में लो-सेट क्लिप-ऑन हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग दिया हुआ है। इसी कारण यह फुली-फेयर्ड बाइक काफी आकमक दिखाई देती है। इसमें आपको ट्विन-एलईडी हेडलैंप भी दिए जाते हैं।

दोनों में मिलते हैं एडवांस फीचर

कंपनी का दावा है कि यामाहा R3 और MT-03 दोनों ही बाइकें एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं। ये दोनों अपनी कैटेगिरी में न्यू परफॉर्मेंस और स्टाइल के साथ आती हैं। इन दोनों 130mm ट्रैवल के साथ KYB अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, 298mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। इसके अलावा इन दोनों ही बाइकों में 125mm ट्रैवल के साथ एक रियर मोनोशॉक भी दिया गया है। आपको इन दोनों बाइकों में डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

यामाहा R3 और MT-03 बाइकों का इंजन

आपको बता दें कि कंपनी ने इन दोनों बाइकों में 321cc ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन को दिया है। यह इंजन 41.4 bhp की अधिकतम पावर और 29.6 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। लांच होने के बाद में यामाहा R3 का मुकाबला TVS अपाचे RR 310, BMW G 310 RR जैसी बाइकों से होगा। वहीं यामाहा MT-03 का मुकाबला TVS अपाचे RTR 310 जैसी बाइकों से होगा।