नई दिल्ली: इन दिनों देश के ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कपंनियों की जबरदस्त डिमांड है जिनके बीच कई दिग्गज कपंनिया नए नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन के वाहन पेश करके हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसी के बीच इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली टू-व्हीलर कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) ने भारतीय बाजार में अपना एक नया ई-स्कूटर- ePluto 7G Max लॉन्च किया। जिसकी कीमत 1.14 लाख रुपये से शुरू होती है। यदि आप भी इस स्कूटर को खऱीदन चाहते है तो जाने लें इसकी खासियतों के बारे में..

EV ePluto 7G Max  की बुकिंग और डिलीवरी

प्योर ईवी ने नए वर्जन के साथ पेश होने वाली अपनी इस नई ई-स्कूटर को 4 कलर ऑप्शन – मैट ब्लैक, रेड, ग्रे और व्हाइट कलर के साथ पेश किया है। नए ePluto 7G Max ई-स्कूटर की बुंकिग देशभर में शुरू हो चुकी है। इसकी डिलवरी फेस्टिव सीजन में कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि 14 अक्टूबर से फेस्टिव सीजन की शुरूआत होने वाली है।

EV ePluto 7G Max  के फीचर्स

EV ePluto 7G Max  के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5kWh कैपेसिटी की बैटरी (AIS-156 सर्टिफाइड) दी गई है. इसके अलावा स्मार्ट BMS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ समें CAN-आधारित चार्जर दिया गया हैं। पावर जनरेशन के लिए 2.4 KW कैपेसिटी का पावरट्रेन मिलता है। इस कार में तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं।

ePluto 7G MAX ई-स्कूटर में सात अलग-अलग तरह के माइक्रोकंट्रोलर और तमाम सेंसर इसमें देखने को मिलेगें, जो किसी भी OTA फर्मवेयर को अपडेट करने के साथ-साथ बेहतर प्रोसेसिंग देने में मदद करता है।