नई दिल्ली। आज के समय मे बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए बाजार में कई तरह की चीजें मिलने लगी है। जो उन्हें सेफ रखने में मदद करती हैं। फिर चाहें उनके बॉथ से जुड़ी चीजें हो, या फिर उनके खाने से जुड़ी चीजें। हो फिर पूरे दिन गीला करने की परेशानियों से बचने की बात हो। अक्सर बच्चे पूरे दिन पेशाब करते है जिससे बचन के लिए मां- बाप उन्हें डायपर पहना देते है। डायपर का उपयोग इस समय देश की आधे से ज्यादा जनसंख्या के लोग करने लगे है लेकिन क्या जानते है कि डायपर के ऊपर X और + के निशान (Why diapers have X sign) को क्यो होता है। हाल ही में इस्टां पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इसके पीछे का कारण बताया गया है।
अमेरिका के डालास नाम के एक क्रिएटर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए हर पेरेट्स को डायपर्स को लेकर जानकारी दी, जिसमें बताया गया है कि डायपर के ऊपर X और + के निशान के बने रहने का मतलब क्या हैं।
डायपर्स से जुड़ा वीडियो हुआ वायरल
यूजर ने बताया कि बाजार में मिलने वाले पैंपर्स डायपर बच्चे की साइज और वजन के हिसाब से बनाए जाते हैं, उसका बच्चे की उम्र या लिंग से कोई लेना-देना नही होता है। यदि आपको बच्चे की अगले साइज का डायपर पहनाना है,तो उसके लिए आपको अपने बच्चे का वजन पता होना चाहिए।
यदि आप बच्चे को डायपर पहना रहे है तो इसे बंद करते वक्त इसका बेल्ट + के निशान तक पहुंच रहा है तो उसका मतलब है कि अब आपके बच्चे को बड़े साइज का डायपर लगने वाला है। आपके बच्चे का साइज बढ़ रहा है। वहीं यदि बेल्ट को बंद करते वक्त डायपर X तक पहुंच रहा है तो इसका मतलब होता है कि बच्चा डायपर के साइज का नहीं है, डायपर ज्यादा छोटा है जो बच्चे को सही तरीके से फिट नही हो पाएगा. प्लस साइज वाले डायपर स्टैंडर्ड साइज के होते हैं जो ज्यादा सोखते हैं। और ये बच्चों के लिए बेहतर होते हैं। इसे आपको रात के समय बच्चों को जरूर पहनाना चाहिए। क्योकि रात को ही बच्चे ज्यादा पेशाब करते हैं।
वीडियो हो रहा है वायरल
यह वीडियो लोगों के बेहद पसंद आ रहा है जिसके चलते अब तक इस वीडियो को 26 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस विडियो से उनके ज्यादा राहत मिल रही है जो पहली बार मां बनने जा रही हैं।