Electric scooter Discount Offers Dynamo Electric Vehicle ने इस दिवाली अपने ग्राहकों को बहुत बड़ी खुशी की खबर दी है। जी हां डायनेमो कंपनी ने ग्राहकों को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹10000 का कैश डिस्काउंट देने का वादा किया है। केवल इतना ही नहीं ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर ₹4000 का शानदार गिफ्ट भी कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।

आपको बता दे इस खूबसूरत से डायनेमो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 49,990 रुपए है। इसके साथ ही इस मॉडल पर कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है। अगर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की फिराक में है तो लिए आपको इस मॉडल के फीचर्स और स्पीड रेंज की जानकारी देते हैं।

Electric scooter Discount Offers

Dynamo कंपनी ने अपने ग्राहकों को अपने दो बेहतरीन मॉडल पर डिस्काउंट देने का निर्णय किया है। आपको बता दे इसके X1 और X2 मॉडल पर दिवाली के सीजन में भारी छूट दी जा रही है। आईए आपको इन दोनों ही मॉडल के रेंज और माइलेज के साथ-साथ कीमत की पूरी जानकारी देते हैं।

Dynamo X1
Range  60 km
Color 5 variants 
X showroom Price ₹ 59,900
Discount Price  ₹ 49,900

Must Read

Dynamo X2
Range  80 km 
Color  5 variants 
X showroom Price  ₹ 65,900
Discount Price  ₹ 55,900

इन राज्यों में उपलब्ध है इसकी फ्रेंचाइजी 

डायनेमो की इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कुछ राज्यों में आपको फ्रेंचाइजी भी उपलब्ध कराई जा रही है। आपको बता दें यह स्कूटर दिल्ली मुंबई जयपुर और बिहार में शकुंतला ट्रेडिंग कंपनी की फ्रेंचाइजी दे रहा है। कम बजट में यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके पेट्रोल व्हीकल की तुलना में बहुत किफायती है। भारत में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष इलेक्ट्रिकल दो पहिया वाहनों की बिक्री में बहुत अधिक इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो डायनेमो का यह मॉडल आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है।