Sapna Choudhary Bhojpuri Song: सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता. ये हरियाणा नहीं बल्कि पूरे इंडिया की डान्सिंग क्वीन हैं. अब तो सपना चौधरी सिर्फ हरियाणा इंडस्ट्री में नहीं बल्कि पूरे इंडिया में खूब धमाल मचा रही हैं. सपना चौधरी के नाम से ही गाने हिट हो जाते है.इनके गाने रिलीज़ से पहले ही तहलका मचा देते है. लेकिन अब हरियाणा के साथ साथ सपना चौधरी आ गयी है भोजपुरी गाने में. जी हाँ ये गाना उन्होंने किया है भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ. दोनों की जोड़ी गाने में खूब लग रही है. दोनों गाने में जबरदस्त डांस करते हुए दिख रहे है. अब ये गाना यूट्यूब पर रिलीज भी किया जा चूका है.
ठुमके से मचाया गदर
आपकी जानकारी के लिए बता दे सपना चौधरी को हरियाणा की शान हैं वो अब पवन सिंह जो भोजपुरी के सुपरस्टार है उनके साथ गाने में नज़र आ रही है. दोनों ही सुपरस्टार और दोनों ही कमाल. ऐसे में जब ये दोनों एक ही साथ एक ही गाने में आएँगे तो आप समझ सकते है कि क्या होगा. गाने का नाम है ‘लहंगा लहक जाई’. ये गाना रिलीज यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने को गाया है शिल्पी राज और दीपेश जी ने. लोग सपना और पवन की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे है.
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब सपना किसी भोजपुरी गाने में नज़र आयी है. इससे पहले वो खेसारी लाल यादव संग दिखी थी.