Viral Video News आमतौर पर dream11 का नाम हम सब ने सुन रखा है। यह एक ऐसी ऑनलाइन सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिससे गेम खेल कर आप पैसे कमा सकते हैं। सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल हो रही है पुणे पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की dream11 पर जीत की वीडियो।

आपको बता दे पुणे पुलिस के सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झंडा पिछले 3 महीने से लगातार dream11 पर क्रिकेट टीम के लिए सट्टा लगा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में अचानक उनकी किस्मत चमकी और उन्हें डेढ़ करोड़ का फायदा हुआ। जशन अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि सरकार की तरफ से घर पहुंच ऐसा नोटिस।

मिला डेढ़ करोड़ रुपए का ईनाम

सबसे पहले तो आपको बतानी यह मामला पिंपरी चिंचवड़, पुणे का है। वहां पुणे पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सोमनाथ झंडा पिछले 3 महीने से लगातार dream11 पर सट्टा लगा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार 10 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच जो मैच हुआ उसमें उन्होंने अपने लिए भी एक टीम बनाई थी। अचानक उसने की किस्मत में ऐसी करवट बदली की उनकी टीम पहले स्थान पर पहुंच गई जिसके लिए उन्हें डेढ़ करोड़ का इनाम दिया गया।

जशन के बीच घर पहुंच नोटिस Viral Video News

सबसे पहले तो आपको बता दे उच्च अधिकारियों ने जशन पूरा होने के बीच ही उनके घर नोटिस भेज दी। नोटिस देखकर सोमनाथ और उनका परिवार हक्का-बक्का रह गया। घर पर भेजी गई नोटिस के अनुसार उच्च अधिकारियों ने अब इस पूरे मामले की जांच करने का फैसला लिया है।

इनकी एक सीनियर अफसर ने जांच के दौरान बताया कि सर्विस में लॉटरी खेलना नियमों के खिलाफ है या नहीं इस बात पर पूरी तरह से सरकार द्वारा जांच की जाएगी। क्योंकि सरकारी नौकरी होने के बावजूद बाहरी रूप से पैसा कमाना गैरकानूनी है जिसके लिए सोमनाथ पर कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल सोमनाथ टेंपरेरी सस्पेंड किए गए हैं और उन्हें नोटिस के तहत देश से बाहर जाने की परवानगी नहीं है।