नई दिल्ली।  भारत में Yamaha मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक के लिए जानी जाती है। यह कपंनी अपनी खासियतों के चलते लोगों के दिलों में राज करती है। इसके फीचर्स और मजबूती देख युवा इस बाइक को खरीदने के दीवाने रहते है। अपने यूजर्स की बढ़ती पसंद को देखते हुए कपंनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक yamaha R15 को अपडेट करके मार्केट में पेश किया है जिसका नाम Yamaha MT है आईये जानते हैं इसके शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में…

न्यू Yamaha MT-15 Version 2.0 के फीचर्स

न्यू Yamaha MT-15 Version 2.0 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में डिजिटल एलसीडी क्लस्टर के साथ वीवीए इंडिकेटर, ब्लूटूथ वाले वाई-कनेक्ट ऐप, एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी दिया गया है इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

न्यू Yamaha MT-15 Version 2.0 कलर्स

कपंनी ने न्यू Yamaha MT-15 Version 2.0  को कई कलर्स ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिसमें आपको सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लू-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक जैसे शानदार कलर देखने को मिल सकते है

न्यू Yamaha MT-15 Version 2.0 का इंजन

न्यू Yamaha MT-15 Version 2.0 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व के साथ 155 cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो की 10,000 rpm पर 18.4 ps की पीक पावर और 7,500 RPM पर 14.1 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

न्यू Yamaha MT-15 Version 2.0 की कीमत

न्यू Yamaha MT-15 Version 2.0 की कीमत के बारे में बात तो यामाहा एमटी 15 की शुरुआती कीमत 1,67,200 से 1,72,700 तक जाती है। ये स्पोर्टी लुक बाइक तीन वेरिएंट में आती है जिसमे Yamaha MT-15 एसटीडी, Yamaha MT-15 डीलक्स, Yamaha MT-15 मोटोजीपी एडिशन शामिल है।