Honda Shine:अभी हाल ही में जिस बाइक का सबसे ज्यादा डिमांड आज कल हो रहा है वो बाइक है होंडा शाइन है. आपको इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के साथ धाकड़ इंजन और फीचर्स भी मिलता है. इसकी असल कीमत 80 से 90 हजार रुपये है. लेकिन आप चाहे तो इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. जी हां वो तरीका है सेकंड हैंड बाइक का तरीका. आप इस बाइक को आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. आप इस बाइक को Olx वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट से खरीदने पर आपको एक ट्रस्ट भी रहेगा और बाइक भी कम कीमत में मिल जाएगा. चलिए आपको सेकंड हैंड ऑफर के बारे में बताते है.
सेकंड हैंड Honda Shine ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस Olx वेबसाइट पर होंडा शाइन बाइक का साल 2010 मॉडल की बिक्री शुरू हो गयी है. इस बाइक में आपको 125 सीसी इंजन दिया गया है. इस बाइक को अब तक 49,000 किलोमीटर तक चलाया गया है. इस बाइक कि कीमत 19,000 रुपये है.
दूसरा ऑफर भी Olx वेबसाइट का है. यह होंडा शाइन साल 2012 मॉडल की है. आपको इस बाइक में 125 सीसी का इंजन मिलता है. इस बाइक को काफी अच्छी तरह से मेन्टेन किया गया है. इस बाइक को अब तक 52,000 किलोमीटर तक चलाया गया है. इस बाइक कि कीमत 24,000 रुपये है.
तीसरा ऑफर भी Olx वेबसाइट का है. असल में यह होंडा शाइन भी साल 2012 मॉडल की है. इस में भी आपको 125 सीसी इंजन मिलती है. इस बाइक को 35,000 किलोमीटर तक चलाया गया है. इस बाइक कि कीमत 27,500 रुपये है.
इस Olx वेबसाइट पर चौथा ऑफर होंडा शाइन का ऑफर है. यह बाइक 2014 मॉडल की है. आपको इस बाइक में 125 सीसी इंजन मिलता है. इस बाइक को 40,000 किलोमीटर तक चलाया गया इस बाइक कि कीमत 35,000 रुपये है.