मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंड्रस्टी की बेहतरीन अदाकारा हैं। उन्होंने बहुत सी भोजपुरी फिल्मों तथा एल्बम में काम किया है। लोग मोनालिसा को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन अब मोनालिसा एक सीरियल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस सीरियल का नाम “बेकाबू” है। इसमें मोनालिसा के साथ बिग बॉस फेम शालीन भनोट तथा महक चहल भी हैं। मोनालिसा का कहना है कि जब मुझे यह प्रोजेक्ट ऑफर हुआ तो शुरू में मुझे यकीन तक नहीं हुआ था। अब इन तीनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा स एकता है कि ये तीनों “परम सुंदरी” गाने पर डांस करती नजर आ रहीं हैं।
लाल रंग के जोड़े में जमाया रंग
वीडियो में देखा जा सकता है की मोनालिसा ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है। जिस पर गोल्डन वर्क किया हुआ है। इस वीडियो को महक तथा मोनालिसा ने साथ में शेयर किया है। इस वीडियो में तीनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस डांस के बीच में ही उनके डॉयरेक्टर भी इनके साथ में डांस करने लगते हैं। इस पर महक कहती हैं कि डॉयरेक्टर ने उनके साथ मस्ती भरे पल बिताएं हैं। महक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है “‘यह एक व्यस्त और लंबा सप्ताह रहा है। बेकाबू के कलाकारों के साथ।
शालीन भनोट, मोनालिसा और बाकी कलाकारों के साथ काम करने में बहुत मजा आया। हममें से सबसे मजबूत हमारे निर्देशक धर्मेश शाह रहे हैं जिन्होंने यह सब संभव बनाया और पूरे सप्ताह हमारा बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया। यहां सेट पर कुछ मजेदार पल भी रहे। जहां हम सभी अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बीच कभी-कभी मस्ती करते हैं। डांस करते वक्त मेरे डायरेक्टर के चेहरे की खुशी देखिए।”
सीरियल बेकाबू में हैं बिजी
मोनालिसा इस समय सीरियल “बेकाबू” में बिजी हैं। आपको बता दें कि वे इस सीरियल मुख्य भूमिका में हैं। एकता कपूर के साथ काम करना उनका सपना था। इन तीनों के डांस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया है “रानव और यामिनी बेस्ट हीरो-विलेन जोड़ी हैं।” वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने शालिनी की तारीफ भी की है।