देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सभी वहां निर्माता ग्राहकों को लुभाने में लगे हुए हैं। इसी के तहत अब टीवीएस कंपनी अपनी TVS Ronin Special Edition को बाजार में ले आयी है। कंपनी उम्मीद कर रही है कि फेस्टिव सीजन में इस बाइक की बिक्री में बढ़ावा होगा। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में कई कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किये हैं। इस बाइक को कंपनी ने 1,72,700 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में लांच किया है। आइये अब आपको इस बाइक से जुडी ख़ास जानकारियां देते हैं।

TVS Ronin Special Edition का इंजन

इस बाइक में आपको ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित 225.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 7,750rpm पर 20.2 bhp का अधिकतम पॉवर और 3,750rpm पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक, 300 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 240 मिमी रोटर लगाया गया है।

TVS Ronin Special Edition के फीचर्स

इस बाइक में आपको फुल-एलईडी लाइटिंग, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ एक ऑफ-सेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो एबीएस मोड – रेन और रोड, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं।