नई दिल्ली। देश की राजधानी प्रदूषण का शिकार हमेशा से रही है। लेकिन इन दिनों राजधानी में वायु प्रदूषण का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। जिसका असर बच्चों के स्वास्थ पर तेजी से पड़ सकता है। बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किए है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर के जरिए पोस्ट साझा कर बताया कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेजी के साथ बढ़ गया है। जिसको देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे।
दिल्ली में ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने की आशंका
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण से गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया है। जो इस सीजन का सर्वाधिक एक्यूआई है और यह लगातार छ दिन से दिल्ली इस प्रदूषण का शिकार बनी हुई है। जैसे-जैसे हवा तेज होती है वैसे-वैसे इसका आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आरहा है। जो सेहत के लिए काफी खराब है।