Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Akshara Die Soon: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल तो आप सब देखते होंगे. ये सीरियल आज से नहीं बल्कि कई समय पहले से चला आ रहा है. अभी पिछले महीने से ही ये सीरियल काफी ज्यादा सीरियल है. एक बार फिर से इस सीरियल ने जनरेशन लीप हुआ है.इस लीप के बाद हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने चाहते हुए भी शो को छोड़ दिया है. लेकिन इस बात से फैन बिलकुल खुश नहीं है. फैन को चाहिए था कि अभी इस सीरियल में अभिरा की स्टोरी और चलनी चाहिए थी. अब इस ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में जो नए चेहरे आये है वो समृद्धि और शहजादा धीमी ने जगह ले ली है. वैसे एक तरफ नराज़ फैंस इन दोनों की लव स्टोरी को देख कर काफी ज्यादा खुश भी है.इस सीरियल में कई सारे नए कलाकार जुड़े है. लीप में आप सब ने अभिमन्यु की मृत्यु देखी होगी. बावजूद इसके अभी भी अक्षरा का रोले जिन्दा है.
माँ से करती है बहुत प्यार
आपकी जानकारी के लिए बता दे नयी कहानी में अक्षरा और अभीरा का रिश्ता काफी गहरा है. ऐसी जोड़ी काफी लोग देखना पसंद करते हैं. इन दोनों की दुनिया काफी ज्यादा दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. लेकिन ऐसा लग रहा है की इन दोनों की यह ख़ुशी बहुत ज्यादा दिन नहीं रहने वाली है. क्योंकि आप आगे देखने वाले है कि अभीरा अरमान से शादी कर लेती है लेकिन अरमान अभीरा से नहीं बल्कि रूही से प्यार करता है.