Yamaha RX100 And Suzuki RG500 Gamma Ready To Come Back: भारत में कई सारे बाइक को और नए वर्जन में लॉन्च किया जा रहा है. नए वर्जन में उन्ही बाइक को लॉन्च किया जा रहा जो पहले लके टाइम में सबसे ज्यादा बिकी थी. अभी हाल ही में कुछ बाइक लॉन्च होने वाली है. जिस बाइक कि बात हम कर रहे हैं उस बाइक का नाम Yamaha RX100 और Suzuki RG500 Gamma बाइक री-लॉन्च हो रहा है.

Yamaha RX100

दरअसल इंडिया में मिडिलवेट सेगमेंट आगे बढ़ रहा है. आज के टाइम में ये ट्रेंड कर रहा है. इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा दबदबा रॉयल एनफील्ड बाइक्स का है लेकिन इसका मुकाबला अब yamaha से हो रहा है. अबी इस कंपनी कि बाइक का इंजन 250cc में FZ25 और FZS25 की बिक्री होती है. वही अब कंपनी के रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने के लिए एक नई बाइक आ रही है और इसके लॉन्च करने कि तैयारी में है.

मिलेंगे फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस नए यामाहा के बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 347cc का एयर कूल इंजन मिलने वाला है. आपको इसकी परफॉर्मेंस के लिए फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. वही फीचर्स की बात करें तो आपको नई बाइक में DRL के साथ LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं.

Suzuki RG500 Gamma

असल में आपको यह एक स्पोर्ट्स बाइक होने वाली है. आपको इसमें इंजन बहुत ही धाकड़ इंजन मिलने वाला है. आपको इसमें 498 cc का इंजन दिया गया है. आपको इसमें लिक्विड इंजन कूल्ड इंजन मिलता है. आपको इसमें बहुत ही कम्फर्टेबल राइड मिलती है. इस बाइक का लुक देख आपको इससे प्यार हो जाएगा. यह बाइक आपको सलमान खान के पास देखी होगी. लेकिन अब इसे नए स्टाइल में लॉन्च करना है. इसमें इंजन और कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे.