खबर दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai से जुडी हुई है। यह कंपनी इस वर्ष की शुरुआत में Creta को नए अवतार मन उतारने की तैयारी में है। Hyundai कंपनी की क्रेटा को सबसे बेहतरीन SUV माना जाता है। अब कंपनी इसके नए वर्जन में एडवांस फीचर्स तथा नया लुक एड करने वाली है।
नई हुंडई Creta एसयूवी में किये गए परिवर्तन
आपको बता दें कि नई हुंडई Creta एसयूवी में कंपनी ने कुछ बदलाव किये हैं। बता दें कि कंपनी ने इसके बाहरी मॉडल में बदलाव किये हैं तथा इसमें नए फ्रंट ग्रिल को जोड़ा गया है। इसमें आपको एलईडी DRLs लाइट के साथ नया फ्रंट ग्रिल देखने को मिलता है। इसके मुख्य हेडलैंप को भी फिर से कंपनी ने डिजाइन किया है।
मिलेंगे नए एडवांस फीचर्स
इसके टॉप वेरिएंट में कंपनी ने 6 एयरबैग दिए हैं। इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल तथा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम ओर चाइल्ड सीट्स के लिए ISOFIX इंस्टॉलेशन जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
इस नई क्रेटा में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है। इसके अलावा आपको इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे अन्य फीचर्स भी दिए जाते हैं।
नई हुंडई क्रेटा एसयूवी का इंजन तथा कीमत
यह SUV आपको तीन इंजन ऑप्शन में दी जाती है। जिसमें पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह 144Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें दूसरा 1.5-लीटर डीजल है। यह 250Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें आपको तीसरा 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाता है। यह 242Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये से लेकर 18.24 लाख रुपये तक है।