नई दिल्ली।  देश विदेश में ऐसे कई कलाकार है जहां पर लोग बड़े बड़े कामों को भी असान बना जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। बकरी कुत्तों को बाइक पर घुमाते हुए तो आपने काफी देखा होगा। लेकिन इनकी जगह यदि बैल बैठ जाए तो सुनकर ही यह बात हजम नही पाती है। लेकिन इस तरह का नजारा अभी हाल ही में सड़क पर देखने को मिला।

जी हां, जहां पर लोग अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को कार, बाइक या स्कूटी पर घुमाते नजर आते है तो वही एक शख्स अपने पालतू बैल को बाइक पर बैठाकर घुमाते हुए दिख रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तहलका मचाया हुआ है. लोग इस इंसान की दिलेरी को देखकर हैरान हो रहे हैं।

बाइक पर बैल को बिठाकर घुमाया

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स किस तरह से एक बैल को अपनी बाइक पर बिठाकर घुमाता नजर आ रहा है। जिसमें बैल आगे की सीट पर बैठा हुआ है। बड़े-बड़े सींगों वाला बैल इस राइड का भरपूर मजा लेते हुए घूम रहा है। उसे इतना मजा आ रहा है कि बिना किसी हरकत के वो सामने की ओर देखकर अराम से बैठा हुआ है।  इस दिलचस्प वीडियो सड़क से जा रहे एक कार सवार ने अपने मोबाइल में कैद किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया है।