नई दिल्ली: Royal Enfield एक ऐसी दमदार और धांसू Cruiser Bike है जिसको ज्यादातर युवाओं के दिलों पर राज करती नजर आती है. अगर कोई भी इसे सड़क पर देख लें तो उसकी इस बाइक से नजर हटना मुश्किल हो जाता है. Cruise Bike Segment की बात करें तो Royal Enfield एकमात्र ही ऐसी कंपनी है जिसके पास 350cc से लेकर 650cc तक क्रूजर बाइक की लंबी रेंज मौजूद है. अभी हाल ही में Royal Enfield ने अपनी 650cc वाली रॉयल इनफील्ड को लॉन्च किया है. वैसे तो हर युवा का रॉयल इनफील्ड को चलने का शौक होता है लेकिन इसकी कीमत काफी हाई होने की वजह से लोग इसे कई बार खरीदते खरीदते रह जाते है लेकिन अब आप इस बाइक को ईजी EMI और मात्र 40 हजार रुपए की डाउनपेमेंट कर आप Royal Enfield Meteor 350 खरीद सकते है. अगर कीमत की बात करी जाए तो Royal Enfield Meteor 350 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 2,01,252 रुपये है जो की (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत है. अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको इस खबर में रॉयल इनफील्ड 350 की डाउनपेमेंट और ईएमआई प्लान के बारे में विस्तार से बताते है.
Royal Enfield Meteor 350 Finance Plan
आपको बता दे Royal Enfield Meteor 350 की एक्स शोरूम कीमत 2,01,252 रुपये है और ये आपको ऑनरोड लगभग 2,29,739 रुपये की पड़ जाती है. अगर आप पूरे पैसे देकर इसको नहीं खरीद सकते तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है अब आप इसे मात्र 40 हजार डाउनपेमेंट कर अपने घर ला सकते है. अगर आपने इसको फाइनेंस पर लेने का मन बना लिया है तो Online Finance Calculator के अनुसार आपके पास 41 हजार रुपये हैं तो बैंक इस बाइक के लिए आपको 1,89,739 रुपये का लोन देगा और इस लोन पर आपसे 6% का सालाना दर से ब्याज लिया जाएगा. यह लोन आपको 3 साल तक के लिए मिलेगा यानी 3 साल तक हर महीने आपको 5,772 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी.