टाटा मोटर्स की सभी गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। Tata Punch भी इनमें से एक है जिसको इस समय लोग काफी पसंद कर रहें हैं। आपको बता दें कि पिछले माह यह गाड़ी देश में सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली गाड़ियों में छठे नंबर पर रही है। वहीं SUV सेगमेंट में इसको तीसरे नंबर की पोजीशन मिली है। यदि आप इस दिवाली इसको खरीदने से चूक गए हैं तो आप इसको देवउठनी पर खरीद सकते हैं। हम यहां आप को इसका सरल फाइनेंस प्लॉन बता रहें हैं।
Tata Punch की कीमत
आपको बता दें कि Tata Punch के बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 599900 है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट क्रिएटिव फ्लैगशिप DT की एक्स शो रूम कीमत 1009900 रुपये है। ऐसे में आप इस गाड़ी को मात्र 20% का डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। आपको ऐसा करने पर कितने लोन की आवश्यकता होगी और कितनी EMI देनी होगी। इसी के बारे में हम अब आपको विस्तार से बता रहें हैं।
बेस वेरिएंट पंच प्योर की EMI
टाटा पंच का बेस वेरिएंट प्योर है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 599900 है। इसका 20% 119980 रुपये होते हैं। इतना पैसा देने के बाद में आप 8.65% की ब्याज दर से 479920 रुपये का लोन 7 साल के लिए लेते हैं तो आपको आपको प्रति माह 7636 रुपये EMI के रूप में देने होते हैं यानी आपको 161546 रुपये का ब्याज चुकाना होता है।
क्रिएटिव फ्लैगशिप DT की EMI
पंच का टॉप वेरिएंट क्रिएटिव फ्लैगशिप DT है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1009900 रुपये है। इसका 20% डाउन पेमेंट 201980 रूपए होता है। इसको देने के बाद में आपको 8.65% की दर से 807920 रुपये का लोन 7 साल के लिए मिलता है। इसके बाद में आपको हर माह 16070 रुपये EMI के चुकाने होते हैं। इस वेरिएंट पर आपको कुल लोन का 339924 रुपये का ब्याज चुकाना होता है।