5 Qualities-of-a-dog Should Be In Men: कहते है सभी के लिए कुछ नियम और कानून बनाए गए है. सभी लोग कुछ नीतियों के हिसाब से अपने जीवन को व्यतीत करते है. इनमे से सबसे ज्यादा चर्चा जिस ग्रंथ की होती है वो ग्रंथ है चाणक्य निति की. जी हाँ चाणक्य निति. चाणक्य निति एक ऐसी निति है जो सभी के जीवन को अच्छा बनाती है. लोग इस ग्रंथ के हिसाब से अपने जीवन को व्यतीत करते है. चाहे मौका कोई भी हो पर्सनल जीवन का या कोई निर्णय लेने का. लगभग सभी लोग इसके हिसाब से अपने जीवन जीने के बारे में सोचते है. अगर आप शादी शुदा है और आपकी बीवी आप से संतुष्ट नहीं है तो आज हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसी बात जिससे आप असनी से संह जाएंगे की मिलाएं क्या ढूंढती है. चलिए आपको इस बारे में बताते है.

सतर्क रहना

कहते है पुरुषों में कुत्ते जैसा गुण होना चाहिए. ऐसे में सबसे पहला गुण जो महिलें पुरष में ढूंढती है वो है सतर्क रहना. जी हाँ आचार्य चाणक्य निति के हिसाब से पुरुषों को हमेशा किसी कुत्ते के तरह सतर्क रहना चाहिए. क्योंकि सतर्क व्यक्ति अपने आने वाली समस्या का समाधान ढूंढ लेता है. इसके बाद वो समस्या से बच जाता है.

साहसी होना

अब आते है दूसरे व्यक्तित्व पर. दूसरा व्यक्तित्व है साहसी होना. दरअसल यह कुत्ता साहसी जानवर माना जाता है. महिलाएं पुरुष की इस क्वालिटी को भी पसंद करते है. ऐसे में पुरुषों को कुत्ते से साहस सीखना चाहिए. साहसी पुरुष आसानी से किसी भी समयसा से निदान पा लेते है.

सभी दायित्वों का पूरा करने वाला

यह बात तो हम सब जानते है कि सभी पुरुष अपने सभी दायित्वों का निर्वहन कर स्त्री को शारीरिक तथा मानसिक रूप से संतुष्ट करता है. पर कुछ लोग इसमें विफल हो जाते है. वो अपनी पत्नी को ना तो वो सम्मान देते है और ना ही मानसिक या शारीरिक रूप से संतुष्ट हो सकती है.

परिश्रमी होना

जो सबसे बड़ा गुण स्त्री अपने पति में खोजती है वो है परिश्रमी होना. जी हाँ यह बात खुद भी चाणक्य बताते हैं कि प्रत्येक पुरुष को परिश्रमी तथा संतुष्ट होना चाहिए।. असल में यह एक ऐसा गुण है जो कुत्तों में भी पाटा जाता है.दूसरी बात जो पुरुष नहीं समझते है वो य है कि [पुरुष संतुष्ट नहीं होते है जिसके वजह से वो खुश नहीं रहते है और ना ही रहने देते है. ऐसे में जरुरी है कि पुरुष परिश्रमी होने के साथ साथ संतुष्ट होना भी सिख लें.