iQOO को एक दमदार परफ़र्मेंस देने वाला ब्रांड माना जाता है। इसी कड़ी में अब iQOO एक नया एक्सपेरिमेंट करने जा रही है। आपको बता दें कि iQOO जल्दी ही Snapdragon 8 Gen 3 स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है।
आज हम आपको iQOO 12 के फोन के बारे में बता रहें हैं। इसको अल्टीमेट परफॉर्मेंस के तौर पर लांच किया जा रहा है। यह फोन कब तक लांच होगा अभी इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन जानकार बताते हैं कि यह एक गेमिंग फोन होगा। बताया जा रहा है कि इस फोन को जल्दी ही भारत में लांच किया जाएगा।
#iQOO12 + #Snapdragon8Gen3 = The ultimate performance duo. #ComingSoon pic.twitter.com/DUQKwqeXBF
— Nipun Marya (@nipunmarya) October 25, 2023
iQOO 12 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में आपको 6.79 इंच की डिस्पले दी जा सकती है। जिसका 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट होगा। इस फोन में आपको 12 जीबी रैम दी जाएगी। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दी जा सकती है।
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 50M का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा साथ ही इसमें 50M का एक अन्य सेंसर भी दिया जाएगा। सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए इसमें 5000mAh बैटरी दी जा सकती है।