World Cup 2023 का खुमार देश के हर बच्चे और बुजुर्ग के सर चढ़कर बोला है। 10 मैच जीतने के बाद जैसे ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो सभी को आस थी की हम लोग ऑस्ट्रेलिया को हरा कर वर्ल्ड कप ले आएंगे लेकिन हुआ उल्टा ही और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अपने अक्सर मैच ख़त्म होने के बाद कमेंटेटर्स को खिलाडियों के खेलने के तरीके पर बात करते देखा ही होगा। लेकिन हालही में एक क्रिकेट फैन ने जो एनालिसिस किया है। वह इतना बारीक और मजेदार है की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Man is spitting facts here, face of a true fan #WorldcupFinal pic.twitter.com/zb2JxQE1Jo
— Satya (@TheSatyaShow) November 21, 2023
गज़ब बारीक है नॉलेज
जैसे ही इस शख्स का वीडियो वायरल हुआ। हजारों लोग इस वीडियो पर कमेंट करने लगे। एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि “इस व्यक्ति को गज़ब की नॉलेज है।” किसी ने यह भी कहा कि इस व्यक्ति को तो भारतीय टीम का अतिरिक्त कोच होना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा “इसे कहते हैं एनालिसिस, फैन वो नहीं होता जो टीम के हारने पर उसको गाली दे बल्कि फैन इसी सहजता से अपनी बात कहता है।”
टॉस हार कर बनाएं थे 240 रन
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई टीम कुछ डगमगाती नजर आई। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सिर्फ 240 रन ही बना पाई। इसी बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रन बनाये। वहीं विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रन की भागीदारी की। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 31 गेंदों पर 47 रन बनाये थे।