रॉयल एनफील्ड ने 2023 EICMA शो में हिमालयन 450 बाइक को लांच करने की घोषणा की है साथ ही मोटरवर्स 2023 में इसकी कीमतों का खुलासा भी किया है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 कि कीमतें 2.69 लाख रुपये से शुरू होती हैं तथा 2.84 लाख एक्सशोरूम तक जाती हैं। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को मजबूत लाइनअप के साथ में पेश किया गया है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का लुक

इसमें बेस, पास और समिट वेरिएंट को शामिल किया गया है। इस बाइक को आप काज़ा ब्राउन, स्लेट सीरीज में पॉपी ब्लू और हिमालयन साल्ट, हेनले ब्लैक और कामेट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 21 इंच के फ्रंट तथा 17 इंच के रियर स्पोक व्हील दिए गए हैं। अगले साल इस बाइक को क्रॉस-स्पोक व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर के साथ पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि हिमालयन 411 की तुलना में यह बाइक काफी लंबी तथा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस लंबा लेकिन छोटा है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का इंजन

इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर कर दी गई है। इसका पावर ट्रेन काफी जबरदस्त है। आपको बता दें कि इस बाइक में 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड चार-वाल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 40.02 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 40 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ में जोड़ा गया है। स्लिपर और असिस्ट क्लच की सुविधा आपको इस बाइक में दी गई है। बताया जा रहा है कंपनी अपनी इस एडवेंचर बाइक को जल्दी ही भारत में लांच करेगी।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के फीचर्स

इसमें आपको अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और लिंक्ड-टाइप मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं। इसमें आपको दोहरे चैनल एबीएस सिस्टम भी दिए गए हैं। इस बाइक में आपको एक गोलाकार टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सभी एलईडी लाइटिंग, इको और परफॉर्मेंस मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें यूएसडी चार्जिंग पोर्ट, एक लंबी विंडस्क्रीन, विस्तृत हैंडलबार सेटअप, स्प्लिट सीटें, एक सामान रैक और मजबूत फुटपेग भी इसमें दिए गए हैं।