Kia Seltos: हुंडई का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा. असल में ये बात तो हम सब जानते है कि क्रेटा भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक हो चुकी है. इससे बीच में किआ सेल्टोस भी बहुत फेमस हो गई है. दोनों फेमस हो चुकी है और अब इस कारण से दोनों में टक्कर हो रहा है. सेल्स कि बात करें तो अक्टूबर 2023 में हुंडई क्रेटा की 13,077 यूनिट्स बिकी हैं. बात अगर पिछले साल कि करें तो अक्टूबर 2022 में इस कार कि 11,880 यूनिट्स की बिक्री हुई है. अब आते है किआ सेल्टोस की. इस साल इसकी बिरकी 12,362 यूनिट्स कि हुई हैं. वही पिछले साल अक्टूबर 2022 में 9,777 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो 26% ज्यादा है.

किआ सेल्टोस कीमत और इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर बात अगर इसकी कीमत कि करें तो असल में 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये है. ये आपको मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन मिलता है. बात अगर इंजन कि करें तो आपको इसमें 5 सीटर एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) में धाकड़ इंजन मिलता है.

फीचर्स

बात अगर इस कार में मिलने वाले फीचर्स कि बात करें तो आपको इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स, टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आईएमटी का ऑप्शन दिया गया है.

आपको इस कार में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप दिक्या गया है जिसमें आपको 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते है. आपको इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ,हेडअप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और एलईडी साउंड मूड लाइटिंग जैसे धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं. इन सब के साथ ही साथ आपको इसमें छह एयरबैग, ईएससी, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस के 17 फीचर्स भी शामिल किये गए है.