टेलीविजन का सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। वही आज शनिवार के वीकेंड के वार में सलमान खान ( Salman Khan) टीना दत्ता (Tina Dutta) शालीन भनोट ( shalin Bhanot) और प्रियंका चाहर चौधरी (Pryinka Chahar Choudhary) को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आए हैं। बीते कुछ दिनों से टीना शालिनी से जुड़ी कुछ ऐसी बातों को प्रियंका के साथ शेयर करती जा रही हैं। जिसको लेकर शनिवार के विकिंग के वार एपिसोड पर सलमान खान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई हैं। इस बार का वीकेंड का वार कई सारे बड़े खुलासे के साथ काफी दिलचस्प रहा है। जहां सलमान खान ने टीना दत्ता शालीन भनोट और प्रियंका को कई सारे मुद्दों पर फटकार लगाई है। तो वही उन्होंने अपने आने वाले पिक्चर की हीरोइन के नाम को लेकर की भी खुलासा किया हैं।
हम आपको बता दें कि शनिवार की रात वीकेंड के वार पर बिग बॉस 16 शो में सलमान खान ने साजिद खान और अब्दू रोजिक के अपने शार्ट सन और लॉन्ग सन वाले शो को सलमान खान के साथ खेलते हुए नजर आए हैं। जिसमे उन्होंने सलमान से कुछ सवालों के जवाब पूछें थे। जिसमें से एक सवाल यह भी था कि क्या वह बिग बॉस 16 के बाद इस साल के कंटेस्टेंट में से क्या कोई ऐसा कंटेस्टेंट होगा। जो आगे जाकर उनके साथ काम करेगा। जिस पर सलमान खान ने बताया कि वह हर साल बिग बॉस के किसी ना किसी कंटेस्टेंट को जरूर कास्ट करते हैं। इस बार भी प्रियंका चरण चौधरी को कास्ट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जी हां प्रियंका का फ्यूचर काफी ब्राइट है। तो उनके साथ आगे जाकर काम किया जा सकता है। सलमान खान के इस जवाब से आप समझ सकते हैं, कि आने वाले दिनों में बिग बॉस से बाहर आने के बाद प्रियंका सलमान की पिक्चरों में जल्द नजर आ सकती हैं।
#BiggBoss16 pic.twitter.com/aznsxvZXH3
— Jodhpurlive (@Jai_Bheem360) January 21, 2023