गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को चलाया था जो की अभी भी चल रही है। इस योजना की शुरुआत कोरोना महामारी के समय में की गई थी। इस योजना के लाभार्थी को सरकार 5 किलो मुफ्त राशन प्रदान करती है। आपको बता दें कि इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 80 करोड़ से भी अधिक है जिनमें सबसे ज्यादा लाभार्थी उत्तर प्रदेश के हैं।
सरकार ने बढ़ाई समय सीमा
आपको बता दें कि आज एक कांफ्रेंस के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस योजना को सरकार ने 5 वर्ष तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। इसका मतलब यह है कि भारत की आम जनता को अब अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की सुविधा मिलती रहेगी। आपको बता दें कि इस योजना 1 जनवरी 2024 से 5 वर्ष के लिए आगे बढाया गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आने वाले समय में सरकार की और से इस स्कीम के लिए 11.8 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ सिर्फ वे ही लोग उठा सकते हैं। जिनके पास में राशन कार्ड है। राशन कार्ड से कोई भी लाभार्थी राशन की दूकान से ५ किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन का लाभ ले सकता है।