mehsana breed buffalo: ये बात तो हम सब जानते है की हमारा देश कृषि प्रधान देश है. यहाँ पर लोग पशुपालन का काम करते है. यही नहीं अगर आप भी बिज़नेस का करने वाले लेकिन समझ नहीं आ रहा है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको भैंस की कुछ नस्ल के बारे में बताएंगे जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है. चलिए आपको इस नस्ल के बारे में बताते है.
मुर्रा नस्ल की भैंस
आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में यह नस्ल की भैंस सबसे अच्छी मानी जाती है. इस नस्ल की भैंस भी सबसे ज्यादा पाली जाती है. इस नस्ल की भैंस रोजाना 70 से 80 लीटर दूध देने में सक्षम है. यही नहीं इस नस्ल की भैंस का वजन 450 से 500 किग्रा रहता है. यही नहीं इसकी पहली बयात 40 से 42 माह की है. वही इसकी दूसरी बयात 15 से 16 माह का है. दरअसल बयात के वक़्त इस नस्ल की भैंस 5500 से 6000 लीटर दूध देने में सक्षम है. यह भैंस रोजाना 65-80 लीटर दूध देने में सक्षम है.
जाफराबादी नस्ल की भैंस
अब आते है जाफराबादी नस्ल की भैंस पर. ये भैंस भी कुच्छ कम नहीं है. हमारे देश में रहने वाले लोग इस भैंस को बहुत ज्यादा पालते है. यह नस्ल कि भैंस भी बहुत ज्यादा दूध देती है. इस भैंस का वजन 550 किग्रा के करीब होता है. दरअसल इसकी पहली बयात 45-47 महीने की होती है और इसके बाद इसकी दूसरी बयात 16-17 महिने की होती है. इस बयात के वक़्त इस नस्ल कि भैंस आपको 4000 से 5000 लीटर दूध देती है. असल में यह भैंस रोजाना 65-70 लीटर दूध देने में सक्षम है.
मेहसाना नस्ल की भैंस
बात अगर मेहसाना नस्ल की भैंस की कारें तो असल में मेहसाना नस्ल की भैंस सबसे टॉप लिस्ट के भैंस में गिने जाते है. कहा जाता है कि इस भैंस के दूध की क्वालिटी सबसे अच्छी होती है. इस इस भैंस का वजन 500-560 किग्रा के करीब यही नहीं इसकी पहली बयात 46 महिने तथा दूसरी बयात 15-16 महिने की ही. दरअसल यह भैंस सिर्फ बयात के दौरान 3500 से 4000 लीटर दूध देने में सक्ष्म है. इस समय के बाद यह भैंस रोजाना 70 से 80 लीटर दूध देती है.