Elephant Is a Enemy-Of Lion King: कभी भी जंगल की बात होती है सबबसे पहले जो नाम लोगों के जुबान पर आता है वो है शेर. असल मैं ये एक ऐसा जानवर है जो अपने तेज बुध्दि और अपनी ताकत लिए जाना जाता है. को भी इनसे पंगा नहीं लेना चाहता है. ना तोजल्दी ये किसी भी जानवर से उलझते है और ना ही उनसे झगड़ा करना चाहते है. एक बार अगर ये उलझ जाए तो फिर उस जानवर का मरना तय होता है.लेकिन क्या आपको पता है इतना सब कुछ होने के बाद भी शेर एक जानवर से कभी भी पंगला नहीं लेना चाहता है.
Elephant
जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे शेर कभी भी एक हाथी से पंगा नहीं लेना चाहता है.इस हाथी को देखते ही जंगल का राजा भाग जाता है. वैसे हाथी है भी ऐसा जानवर. जाणार ऐसे तो गुस्स्सा नहीं करता है लेकिन अगर एक बार इन हाथी को गुस्सा आ जाए तो वो शेर जैसेजानवर को भी पठखनी दे दे. ये जंगल अपने सिर पर उठा लेते है. यही कारण है की शेर हाथी से बहुत दूर ही रहते है. शेर ये बात अच्छे तरह से जानते है की अगर एक बार इनका पंगा हाथी से हो गया तो फिर इनकी चटनी बन जानी है. यही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी की शेर हमेशा साथ या झुण्ड में भले ही ना हो लेकिन ये हमेशा झुंड में रहते है . ऐसे में शेर पर अगर एक बार हमला करें तो हाथी जो झुण्ड में होते वो एक साथ शेर पर हमला करते है.