वर्तमान समय में 7 सीटर गाड़ी क काफी क्रेज चल रहा है। लोग 7 सीटर गाड़ी को खरीदना चाहते हैं। यदि आप भी 7 सीटर गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। असल में 7 सीटर गाड़ी अब काफी सस्ती हो चुकी हैं। अतः यदि आप 7 सीटर गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें।
आज के समय में काफी कपनियां 7 सीटर गाड़ी का निर्माणकार रहीं हैं और मार्किट में लांच कर रहीं हैं। आज के समय में आप 7 सीटर गाड़ी को 8 से 10 लाखरूपाये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसको आप ज्यादा दाम में भी खरीद सकते हैं। आपका जो भी बजट है आप उसमे इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।
7 सीटर गाड़ी की कीमत
7 सीटर गाड़ी को एक फैमिली कार के रूप में देखा जाता है। आप अपनी फैमिली के साथ कहीं भी आसानी से इस प्रकार की गाड़ी में जा सकते हैं। प यदि 7 सीटर गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत इस चीज पर निर्भर करती है की उस गाड़ी में कितने और किस स्तर के फीचर्स हैं। उसमें क्या क्या सुविधाएं आपको दी हुई हैं। आज के समय में आप 8 से 10 लाख रुपये में अच्छी 7 सीटर गाड़ी खरीद सकते हैं।
7 सीटर गाड़ी को EMI पर ऐसे खरीदें
यदि आप 7 सीटर गाड़ी को खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी मनपसंद गाड़ी को EMI पर खरीद सकते हैं। अतः आप कुछ डाउन पेमेंट करके अपनी पसंदीदा गाड़ी को अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद में आपको प्रति माह EMI देनी होती है। आप 15 से 20 हजार रुपये की EMI को बंधवा सकते हैं। यह EMI आपके बैंक खाते से ऑटोमैटिक कट जाती है। यदि आप चाहें तो कम EMI भी बनवा सकते हैं।