सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप ठन्डे पानी से नहाते हैं तो आप बीमार पड़ सकते हैं। पको निमोनिया की शिकायत भी हो सकती है। अतः आपको गर्म पानी में स्नान करना चाहिए और किसी ऐसे Water Heater को खरीदना चाहिए जो न सिर्फ किफायती हो बल्कि जो आपके बिजली के बिल पर भी लगाम लगा कर रखे। इस प्रकार के Water Heater को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। यहां हम आपको 5 ऐसे Water Heater के बारे में बता रहें हैं। जिन्हें आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं तथा जिनकी रेटिंग भी काफी अच्छी है।
Usha Aquerra 15 Litre 5 Star
यह Water Heater आपको 15 लीटर की कैपिसिटी में मिलता है। यह कुछ ही मिनटों में आपके पानी को उबाल देता है। इस गर्म पानी को आप अपने नहाने के अलावा अन्य कई कार्यों में भी उपयोग कर सकते हैं। इसके पानी से आप अपने वर्तन या कपड़े अदि को भी साफ कर सकते हैं। यह काफी किफायती दामों में आपको मिल रहा है।
Crompton Arno Neo 6-L 5 Star
5 स्टार रेटिंग वाला यह गीजर आपको एडवांस सेफ्टी के साथ में मिलता है। इसमें थ्री लेवल सेफ्टी दी जाती है। इसको आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स आपके गीजर को काफी सेफ बना देते हैं। इसमें आपको वारंटी भी मिलती है तथा इसके इंस्टॉलेशन में कोई खर्च भी नहीं आता है।
Havells Monza EC 15 L Storage Water Heater
यह 2000 वाट पावर का वाटर हीटर है और इसको 4 स्टार एनर्जी रेटिंग मिली हुई है। इस पर आपको बंपर छूट मिल रही है। यह Instant Geyser है और मेटेलिक बॉडी में आपको दिया जाता है। फ्लेक्सी पाइप और फ्री इंस्टालेशन की सुविधा के साथ यह आपको मिलता है। इस पर आपको 7 साल की कंटेनर वारंटी तथा चार साल की हीटिंग एलिमेंट वारंटी भी मिलती है।
Bajaj Skive 5 Litre 5-Star
यह 5 लीटर की कैपिसिटी में मिलता है। यह पानी को काफी जल्दी गर्म कर देता है। इसमें हाई ग्रेड का सेफ्टी टैंक लगा हुआ है। हाईराइज बिल्डिंग के लिए यह काफी सुविधाजनक है। इसमें आउटर बॉडी भी आपको मिलती है। कंपनी की और से इस पर आपको 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
Faber Cyrus 15L Storage Water Heater
एबीएस बॉडी वाला यह हीटर आपको 15 लीटर की कैपिसिटी में मिलता है। इसमें हीटिंग इंडिकेटर और आठ बार का प्रेशर मिलता है। जो इसको काफी ख़ास बनाता है। यह हीटिंग सेफ्टी के हिसाब से काफी सेफ माना जाता है। इस वाटर हीटर में आप इसके टेंपरेचर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। जो की पानी को आपकी जरुरत के हिसाब से गर्म करता है। इसको 5 स्टार तक की रेटिंग मिलती है। यह ऑटो कट ऑफ के जरिये ऑन ऑफ़ भी हो जाता है।