Farming Tips भारत में 25% GDP का हिस्सा कृषि क्षेत्र से आता है। आपको बता दे हमारे पूरे देश में छोटे और सीमांत किसान सबसे ज्यादा फसल के बर्बाद होने से परेशान होते हैं। अगर आप भी एक ऐसे किस है जिनकी फसल जंगली जानवरों की वजह से नष्ट हो गई है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

बड़ी किसान अपने खेतों में जाली का इस्तेमाल करके फसल को जानवरों से बचा लेते हैं पर छोटे किसान के पास इतना बजट नहीं है कि वे जाल का प्रयोग कर सके। आज हम आपको एक ऐसी दवाई बताने जा रहे हैं जिसका निर्माण करके आप अपनी फसल पर छिड़काव करेंगे तो जंगली जानवर आपकी फसल को नष्ट नहीं करेंगे।

ऐसे करें दवाई का निर्माण

अगर आप किसी फसल में सबसे बेहतरीन खाद बीज और अन्य आवश्यक वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं और अंत में जंगली जानवर उस फसल को नष्ट कर देते हैं तो आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है। इस नुकसान से बचने के लिए हम आपको यह कैसे दवाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका निर्माण आप घर पर कर सकते हैं।

इस दवाई का निर्माण करने के लिए आपको 1 किलो नीम की पत्तियां लेनी है और उसे पीस लेना है। पीसने के बाद इसे 20 लीटर पानी में मिलाकर रख देना है। 10 घंटे तक इस पानी में भिगोकर छोड़ देना है। इस पानी में आपको गोबर का घोल भी छान लेना है। अब इस पानी को छानकर आपको अपने फसल पर छिड़काव करना है। गोबर की गंध और नीम की कड़वाहट के कारण जानवर इस फसल को नहीं खाएंगे।

Must Read

ऐसे करें इनका छिड़काव Farming Tips

इस फसल का छिड़काव आपको अच्छे से करना है। आपको बता दे फसल पर इस दवाई का छिड़काव जड़ों पर नहीं बल्कि उसके पत्तियों और तने पर करना है। गोबर और नीम की महक के कारण जानवर फसल को नष्ट नहीं करेंगे। इस दवाई का निर्माण करना बहुत आसान है। मात्र एक दिन में आप इसका निर्माण कर सकते हैं और अपनी फसल पर इसका छिड़काव भी आसानी से कर सकते हैं।