Gold price in 1959: आज हम सब भले किसी भी चीज़ से परेशान हो या ना हो लेकिन महंगाई से तो जरूर है. किसी भी चीज़ की कीमत कब और कितनी हो जाए इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल है. पहले के जमाने में तो लोग 2 वक़्त की रोटी के लिए नहीं रोते थे लेकिन आज तो गरीब लोगों के लिए दो वक़्त की रोटी खाना बहुत मुश्किल हो गया है. अभी हाल ही में महंगाई का एक नमूना सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. लोगों ने जैसे ही ये बिल देखा है उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी है. अभी हाल ही में इस बिल से पहले साइकल का बिक वायरल हुआ था, फिर बुलेट का और गेहूं का भी.अब जो बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था वो बिल है गहनों का. जी हाँ सोने के गहनों का.
आपकी जानकारी के लिए बता दे सोशल मीडिया पर इस पुराने बिल की रसीद को देखा जाए तो ये ये बिल साल 1959 का है. आज से इसे मिलाएं तो ये करीब 64 साल पुराना बिल है. यकीन मानिए उस दौर के सोने की कीमत जान आप का माथा चकरा जाएगा. बात अगर पुराने जमाने के एक तोले सोने की करें तो ये सिर्फ 113 रुपये थी. आज के जमाने में तो इतने में एक अच्छी चॉकलेट भी नहीं आती. आज की एक टोले सोने की कीमत करीब 52 हजार रुपए है.
Gold price in 1959
दरअसल वायरल हो रहे इस बिल के हिसाब से ये बिल 3 मार्च 1959 की है. ये बिल महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर नाम की एक दुकान का है. इस बिल पर खरीददार का नाम शिवलिंग आत्माराम लिखा हुआ है. आप अगर इस बिल को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की उस वक़्त आत्माराम ने सोने और चांदी के गहने खरीदे थे. आत्माराम ने कुल सोने चांदी 909 रुपए में खरीदी.
इसी बिल को देख लोगों का दिमाग घूम गया है. इस बिल को देख सब हैरान है और बोल रहे है वही दिन अच्छे थे. कुछ लोगों का कहना है उस वक़्त का 113 रुपए आज के 50 हज़ार रुपए के बराबर है. 113 रूपए तोला के भाव से सोना बिका जाता था।